Homeक्राइमस्पा सेंटर पर छापे तीन दर्जन युवक युवती पकड़े संचालक फरार

स्पा सेंटर पर छापे तीन दर्जन युवक युवती पकड़े संचालक फरार

स्पा सेंटर पर छापे तीन दर्जन युवक युवती पकड़े संचालक फरार

सहारनपुर देश भर में एक बड़ा कारोबार जमा चुका स्पा हर महीने करोड़ों में पहुंच चुका है तेजी से बढ़ता स्पा कारोबार गलत काम अंजाम दिए जाने के चलते रोजाना हर स्पा में कई हजारों की कमाई कर रहा है एक्स्ट्रा सर्विस के बूते चल रहा स्पा कारोबार अपने यहां आने वाले ग्राहक को हर समय नया स्टाफ उपलब्ध करवाता है

हर स्पा सेंटर में नई लड़की की डिमांड को पूरा करने के लिए इसके कारोबारी अपने यहां नया स्टाफ उपलब्ध करवाते है जिसके बूते आज स्पा कारोबार बड़े नगरों से चलकर छोटे एरिया में भी बखूबी चल रहा है पुलिस लगातार ऐसे स्पा पर करवाही को अंजाम देती रही है जहा से गलत काम किए जाने की जानकारी मिलती है फिलहाल युवा लड़किया तेजी से स्पा कारोबार में आती नजर आ रही है

स्पासेंटरों पर पुलिस की तीन स्पेशल टीमों ने छापा मारकर कार्रवाई की। स्थानीय चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारियों को सूचना नहीं दी गई। इसके बाद घंटाघर, पार्श्वनाथ प्लाजा और जीएनजी मॉल में चल रहे 24 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है।

 

दरअसल, पिछले काफी समय से एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को सूचना मिल रही थी कि महानगर में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहा है। एसएसपी ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को कार्रवाई के लिए कहा। बुधवार की शाम एसपी सिटी ने तीन टीमों का गठन किया। एक टीम ने एसपी सिटी के साथ पार्श्वनाथ प्लाजा, दूसरी टीम ने सीओ द्वितीय जितेंद्र शर्मा के साथ जीएनजी मॉल और तीसरी टीम ने बेहट सीओ रूचि गुप्ता के साथ घंटाघर पर चल रहे स्पा सेंटरों में छापामारी की कार्रवाई की।

एसपी सिटी ने बताया कि तीनों जगहों पर 24 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई। यहां से 10 युवकों और 30 से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें स्पा सेंटरों के मैनेजर भी शामिल है, जबकि कुछ जगहों से स्पा सेंटरों के मालिक फरार हो गए। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन स्थित महिला थाने ले आई, जहां पर युवतियों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। ये युवतियां स्पा सेंटरों पर नौकरी करती हैं, जबकि युवक पुलिस हिरासत में है।

इस कार्रवाई की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को नहीं दी गई। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध हैं। पता लगा है कि चौकी प्रभारियों को स्पा सेंटरों में गलत कार्य होने की जानकारी थी। इसके बाद भी इन्होंने कार्रवाई नहीं की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!