Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsउत्तराखंड में ऑटोमैटिक पिस्टलों के साथ तस्कर गिरफ्तार:मेरठ से ला रहा था,...

उत्तराखंड में ऑटोमैटिक पिस्टलों के साथ तस्कर गिरफ्तार:मेरठ से ला रहा था, नाभा जेल ब्रेक कांड में गैंगस्टरों को भगाने में भी की थी मदद

उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर अवैध ऑटोमैटिक हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियारों को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में सप्लाई देने जा रहा था।

एसटीएफ अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यूपी से जुड़े इस नेटवर्क का खुलासा कर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके और हथियारों की तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

पकड़े गए आरोपी का संबंध साल 2016 में पंजाब में नाभा जेल ब्रेक कांड में भी रहा है। जिसमें आरोपी पटियाला की एक जेल में साढ़े 6 साल तक सजा काट चुका है।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस की सप्लाई रुद्रपुर की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह टीम के साथ रुद्रपुर पहुंचे और रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को जानकारी देने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम काशीपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

एसएसपी ने बताया कि इस दौरान वसुंधरा कॉलोनी की ओर जाने वाली सर्विस लाइन में काशीपुर की तरफ से बाइक सवार आ रहा था। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम धनसारा बाजपुर निवासी मो.आसिफ (32) पुत्र शकील अहमद बताया।

एसएसपी ने बताया- मो. आसिफ के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों को 32 बोर की 4 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक खुली हुई दोनाली बंदूक 12 बोर मिली। इसके अलावा 40 कारतूस बरामद हुए। आरोपी असलहे मेरठ से लेकर आया था और रुद्रपुर में देने जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments