देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों को करने के लिए सस्था पर बड़ी कारवाही करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर संस्था को हटाने का निर्णय लिया गया है इस मामले को लेकर राज्य के शहरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्मार्ट सिटी सीईओ सोनिका से भी इस मामले पर कार्यवाही करने को कहा था बताया जा रहा है कि उक्त संस्था पिछले काफी समय से कामों को करने के लिए लेटलतीफी कर रही थी जिसके कारण देहरादून की जनता को कई तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा था।
जिसको देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून की जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका संज्ञान लेते हुए उक्त संस्था को काम से हटाने का फैसला लिया है राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनहित में कई फैसले लेते हुए नजर आ रहे हैं इसकी एक बानगी देहरादून के स्मार्ट सिटी काम को करने के लिए एक संस्था को हटाने का बड़ा फैसला राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया है।
लेटलतीफी पर सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कार्यदाई संस्था HSCL (हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड) जो नामित होने के बाद काम शुरू नहीं कर पाई। उसको हाई पावर कमेटी के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन पर हटाने का निर्णय लिया है।