कांटा लगा गर्ल’: अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन मॉडल एवं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 की रात अंधेरी, मुंबई स्थित बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह मात्र 42 वर्ष की थीं उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर पति पराग त्यागी और तीन अन्य ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया शव का पोस्टमॉर्टम कूपर अस्पताल भेजा गया
- शेफाली को ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाता था, और उन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्मों व रियलिटी शो (जैसे बिग बॉस 13, नच बलिये) में हिस्सा लिया था
- एक्ट्रेस की पहले से मिर्गी और डिप्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ थीं, लेकिन वह नियमित व्यायाम और योग करती थीं
- इंडस्ट्री में अचानक यह खबर आते ही जबरदस्त सदमा व्याप्त हो गया। कई सेलिब्रिटीज़ जैसे मीका सिंह, हिमांशी खुराना, अली गोनी और पारस छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया
अब तक की पुष्टि:
- मेडिकल निष्कर्षों में कार्डियक अरेस्ट को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन प्वाइंट-इन-कॉज़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है; फोरेंसिक टीमें घटना स्थल (उनके घर) पर पहुँची हैं और परिवार एवं हाउसहेल्प से पूछताछ की जा रही है
यह निश्चय रूप से मनोरंजन जगत के लिए एक वेदना और अचानक टलता हुआ अभिनय सितारा होने का चिह्न रहा। शेफाली की ऊर्जा और मुस्कान उनकी यादों में सदैव चमकती रहेगी।