यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से मिली धमकी हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने के मामले में सामने आया है कि इसके पीछे हरियाणा का कुख्यात अपराधी हिमांशु भाऊ है, जो इस वक्त अमेरिका में रहकर अपना आपराधिक नेटवर्क संचालित कर रहा है। यह हल्द्वानी में भाऊ गैंग की ओर से धमकी देने का पहला मामला है।
हिमांशु भाऊ: हरियाणा का दुर्दांत अपराधी
हिमांशु भाऊ, जो हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का निवासी है, वर्ष 2022 में मात्र 24 घंटे के भीतर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तीन हत्याएं करवा चुका है। इन वारदातों के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया। अमेरिका से उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपना गैंग मजबूत किया, जो अब सोशल मीडिया हस्तियों और बड़े व्यापारियों को निशाना बनाकर रंगदारी मांगने और धमकाने जैसे अपराध कर रहा है।
सौरभ जोशी को धमकी, पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल 18 नवंबर को भी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उस मामले में पुलिस ने बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसने धमकी भरा पत्र कॉलोनी के गेट पर छोड़ा था और सीसीटीवी में कैद हो गया था।
एल्विश यादव भी बना गैंग का शिकार
भाऊ गैंग की धमकियों का दायरा केवल सौरभ तक सीमित नहीं है। 18 अगस्त 2025 को गुरुग्राम स्थित यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खुद हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर ली थी। उन्होंने हमलावरों के नाम भी सार्वजनिक किए थे। गैंग के मुताबिक, एल्विश यादव ऑनलाइन सट्टे का प्रचार करता है, जो हमले की वजह बना।
गैंग की चेतावनी: सट्टे का प्रचार करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
एल्विश यादव पर हमले के बाद भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की थी कि जो भी सोशल मीडिया पर सट्टे का प्रमोशन करेगा, वह उनकी हिट लिस्ट में आ सकता है। सौरभ जोशी को मिली धमकी को भी इसी संदर्भ में जोड़ा जा रहा है।
22 की उम्र में अपराध में कदम, 18 केस दर्ज
हिमांशु भाऊ ने महज 22 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा। उस पर अब तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, रंगदारी, अपहरण और धमकी से जुड़े कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि उसके गैंग में नाबालिग और युवा लड़कों की भर्ती की जा रही है।
पुलिस का बयान:
“सौरभ जोशी को धमकी मिलने की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ई-मेल की लोकेशन और स्रोत की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।”
— डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम