देहरादून सड़क पर शराबी बेवड़े अब पुलिस रडार पर है देहरादून में शाम ढलते ही सड़क किनारे बार बनाकर शराबी बेवड़े अब शराब नहीं पी पाएंगे ऐसे शराबी पुलिस चालान के लिए अपना माइंड मैकप कर ले जो सड़क किनारे बार बनाकर बेवड़े बनते है
सडक किनारे शराब पीने तथा शराब का सेवन कर हुडदंग मचाने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही विगत 04 दिवस के अन्दर रायपुर पुलिस द्वारा 55 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर हुडदंग करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
जिसके अनुपालन में रायपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड तथा चूना भट्टा आदी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने तथा शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए विगत 04 दिवस के अन्दर 55 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।