रुड़की पूरी रात कई घरों में जागकर रात कटी तो कुछ ने होटल में जाकर रात काटी कुछ ऐसे थे जो हाय राम कहते रहे ये कोई कहावत वाली लाइन नहीं बल्कि हकीकत है रूड़की में बिजली गुल होने से ऐसे हालात बने खबर पता चली तो विभाग रात भर फाल्ट खोजने में लगा रहा
हुआ यूं कि रुड़की में बिजली की लाइन में फॉल्ट आ गया। गुरुवार दोपहर को इस परेशानी को हल करने के लिए ऊर्जा विभाग के कर्मचारी रात तक लगे रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस कारण लगभग ढाई लाख लोगों को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी।
शहर और देहात क्षेत्र के बड़े हिस्से को बिजली की आपूर्ति देने वाले हिमालयन बिजली घर में आई खराबी ठीक नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से ढाई लाख लोगों ने पूरी रात सड़क व मकान की छत पर जाकर गुजरी है।
शुक्रवार को अब विभाग बिजली चालू होने से राहत लेगा कावड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक जाम होने से पहले ही लोग परेशान है तो वही पानी नहीं होने से कई घरों में परेशानी देखने को मिल रही है फिलहाल एरिया में हर गली में एक ही चर्चा हो रही है हाय राम कैसे गुजारी रात जागकर काटी पूरी रात