यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा: टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, कई लोग लापता
रुद्रप्रयाग ज़िले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। यह वाहन बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहा था और उसमें चालक सहित कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से 17 एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति:
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 19 लोग सवार थे। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत एजेंसियों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। अभी तक 8 यात्रियों को बचाकर रुद्रप्रयाग अस्पताल भेजा जा चुका है। हादसे में अब तक 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि बाकी 9 लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री का बयान:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की घटना अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य एजेंसियां राहत व बचाव कार्य में युद्धस्तर पर जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और ईश्वर से सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना कर रहे हैं।