Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeRudraprayagअलकनंदा में समाया श्रद्धालुओं का वाहन, रुद्रप्रयाग हादसे ने झकझोरा

अलकनंदा में समाया श्रद्धालुओं का वाहन, रुद्रप्रयाग हादसे ने झकझोरा

अलकनंदा में समाया श्रद्धालुओं का वाहन, रुद्रप्रयाग हादसे ने झकझोरा राजस्थान के उदयपुर से धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आया पूरा परिवार बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा करने के बाद बद्रीनाथ जा रहा था वीरवार को परिवार के लोग यात्रा पर निकले तो किसी को भी पता नहीं था उनकी ये यात्रा अंतिम यात्रा में तब्दील होने वाली है यात्रा मार्ग पर हादसे ने पूरा परिवार तबाह कर दिया है रुद्रप्रयाग ज़िले से गुरुवार सुबह सामने आई भीषण सड़क दुर्घटना की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में कई लोग लापता हैं, कुछ की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चालक ने बताई हादसे की वजह

अस्पताल में भर्ती घायल चालक सुमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह दुर्घटना एक ट्रक की टक्कर के कारण हुई। हादसे के समय वाहन में सवार कुछ यात्री बाहर जा गिरे। चालक के बयान की पुष्टि अन्य घायलों ने भी की है। घायल भावना ने बताया कि वे रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और सुबह करीब 7:30 बजे बदरीनाथ के लिए निकले थे।

राजस्थान के यात्री थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी यात्री राजस्थान के उदयपुर से धार्मिक यात्रा पर आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments