राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वीकली एजेंडा Rss Weekly Agenda In Haridwar देहरादून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सात दिवसीय राष्ट्रीयचिंतन बैठक मंगलवार से हरिद्वार के पास रायवाला में होगी। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मौजूद रहेंगे। सात दिन के चिंतन में संघ अपने कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही भावी एजेंडा तय करेगा।
बैठक में संघ के देशभर से प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। 11 अप्रैल तक होने वाली बैठक में सभी सह सरकार्यवाह और संघ के शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था, प्रचार, सेवा एवं संपर्क इन कार्य विभागों के प्रमुखों सहित कुल 75 कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार रायवाला में संघ से जुड़े कार्यकर्ता अपने आगामी एजेंडे को लेकर देवभूमि में चर्चा करेंगे आगामी काम को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी चिंतन में संघ अपने कामकाज की समीक्षा करने के साथ साथ देवभूमि के साथ साथ देश भर में अपनी अगली योजनाओं पर विचार करेगा राज्य में बीजेपी सरकार का फिर से सत्ता में वापिसी किये जाने के बाद अपने एजेंडे में कई नयी बातो को भी रखा जायेगा