spot_img
Saturday, June 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगररॉयल स्पा में चल रहा रॉयल कारनामा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रॉयल स्पा में चल रहा रॉयल कारनामा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा फिर स्पा सेंटर पर की गई कार्यवाही,अनैतिक देह कार्यों में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक समेत 05 गिरफ्तार।
सितरगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार,बाल विवाह, बालश्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए स्पा संचालक सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया है

एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली की सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित रायल स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में सरे आम अनैतिक कार्य कराया जा रहा है जहां आये दिन युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है,जिस कारण सिटी मार्ट में आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है

सूचना पर एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना सितारगंज की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये स्पा सेन्टर में छापामारी की गयी तो स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका द्वारा मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया और कोई भी दस्तावेज नही पाये गये मौके पर अनियमितता पाये जाने पर संचालक व संचालिका सहित कुल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम व भा0द0वि के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 27 वर्ष।
2- अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
3- सचिन पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कुर्माचल कालोनी चिन्ती मझरा वार्ड न०-1 सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष।
4- विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आई0टीआई बरेली रोड हल्दवानी थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 25 वर्ष (संचालक) ।
5-जोया ऊर्फ अलीजा पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुडगाव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधमसिहं नगर उम्र 25 वर्ष ( संचालिका)

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!