Thursday, June 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsरोहित नेगी हत्याकांड: मंगलौर बॉर्डर पर मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़,...

रोहित नेगी हत्याकांड: मंगलौर बॉर्डर पर मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों के पैरों में लगी गोली

रोहित नेगी हत्याकांड: मंगलौर बॉर्डर पर मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों के पैरों में लगी गोली

देहरादून/मुजफ्फरनगर। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्टोन क्रशर संचालक और भाजपा नेता रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ पुलिस की शुक्रवार देर रात मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉर्डर पर घेराबंदी, फिर चली गोलियां

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मुजफ्फरनगर-हरिद्वार बॉर्डर पर देखे गए हैं। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

आरोपियों की पहचान

पुलिस ने दोनों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया:

  • मोहम्मद अजहर त्यागी, पुत्र अब्दुल रब, निवासी प्रधान पट्टी बरला, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
  • आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, पुत्र विजय कुमार, निवासी मालैन्डी, जिला शामली (उ.प्र.)

दोनों को लंबे समय से पुलिस टीमें वेस्ट यूपी के कई ठिकानों पर दबिश देकर तलाश रही थीं।

हत्या की गुत्थी सुलझने के करीब

गौरतलब है कि भाजपा नेता रोहित नेगी की कुछ दिन पूर्व देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। मामला हाई-प्रोफाइल होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश जारी थी।

अब मुठभेड़ के बाद दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी से हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments