Homeक्राइमदेहरादून रानीपोखरी में परिवार के पांच लोगो की हत्या

देहरादून रानीपोखरी में परिवार के पांच लोगो की हत्या

देहरादून नरसंहार की बड़ी खबर से देहरादून का रानीपोखरी एरिया गूजा है एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार का ही था मौके पर देहरादून जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या को अंजाम दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे है.हत्या की तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है

 

सोमवार मॉर्निंग 29/08/22 को थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
*नाम पता मृतक :-*

1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!