मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हैलीपैड पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री रानीबाग स्थित नवनिर्मित डबल लेन पुल को लोकार्पण करने पहुंचे। जिसके बाद हल्द्वानी से भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए पुल पर आवाजाही शुरू हो गई। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे।
पुष्कर सरकार ने रानीबाग जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण होने से पहाड़ी जिलों में जाने में आसानी होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखंड सरकार बेहतर काम करते हुए हर वर्ग के लिए काम कर रही है राज्य में UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार आरोपियों को पकड़ रही है जो अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती घोटालों को उजागर करने वाला प्रयास है