राहुल गांधी ने सदन में दिया फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी का आरोप लोकसभा में आज(9 अगस्त) लगातार दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही। संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उनका भाषण भले ही छोटा था, लेकिन उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिस पर भाजपा सांसदों ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है। हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है, मर्डर किया है।
राहुल गांधी ने सदन में दिया फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी का आरोप
संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर बीजेपी महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है महिला सांसदों ने कहा ऐसा भारत की संसद में कभी नहीं हुआ जैसे आचरण महिला बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा करते हुए राहुल गाँधी ने किया है फिलहाल मामले पर सियासत शुरू हो गई है बीजेपी मामले को लेकर उग्र देखि जा रही है मामले में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र दिए जाने के बाद माना जा रहा है बीजेपी महिला सांसदों में रोष बना हुआ है वो राहुल गाँधी के आचरण से बेहद दुखी है।
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि जब कांग्रेस भाषण खत्म करने के बाद सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने अभद्रता का परिचय दिया। स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर आरोप है कि वो जब सदन से बाहर जा रहे थे तो उन्होंने सदन में फ्लाइंग किस की। राहुल गांधी ने संसद में मौजूद महिला सदस्यों का अपमान किया।