spot_img
Thursday, April 24, 2025
spot_imgspot_img
HomeExclusive Storyसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने...

सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने की हिदायत दी

सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने की हिदायत दी

देहरादून, 04 मार्च 2025 राज्य में स्कूली शिक्षा के कायाकल्प के लिए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को शिक्षा से संबंधित योजनाओं की ऑनरशिप लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सम्पर्क योजना की कार्यप्रणाली में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और हर माह इस योजना की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें।

मुख्य सचिव ने समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और सम्पर्क फाउण्डेशन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि 13 जिलों के 95 ब्लॉकों के 11479 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज के लिए डिजिटल संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इस योजना के तहत टीवी डिवाइस, स्मार्ट एलईडी टीवी, और आॅफलाइन कंटेंट जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ताकि राज्यभर के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

श्रीमती रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डीईओ और बीईओ के साथ सम्पर्क योजना की अधिकतम उपयोगिता की समीक्षा करें और डीएम डैशबोर्ड के माध्यम से इस योजना की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, उन्होंने विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से इस योजना का अनुश्रवण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने चम्पावत, सितारगंज, पौड़ी, खिर्सू, डीडीहाट और ऊखीमठ ब्लॉकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि इन क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि तकनीक संचालित लर्निंग टूल्स को एकीकृत करना महत्वपूर्ण है ताकि छात्रों को उन्नत और संवादात्मक शैक्षिक अनुभव मिल सके।

राज्यभर में अब तक 3237 प्राथमिक विद्यालयों और 1100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित कुल 4337 विद्यालयों में सम्पर्क योजना का लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत राज्य के 25 प्रतिशत स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज में अपग्रेड किया जा चुका है।

बैठक के दौरान श्रीमती राधा रतूड़ी ने टीचर्स रिपोर्ट कार्ड का विमोचन भी किया, जिसे शिक्षा विभाग और सम्पर्क फाउंडेशन ने तैयार किया था। बैठक में सचिव रविनाथ रामन, शिक्षा विभाग के अधिकारी और जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments