spot_img
Tuesday, October 15, 2024
HomeExclusive Storyपुष्कर सिंह धामी विकास की भगीरथ गंगा के भागीरथ

पुष्कर सिंह धामी विकास की भगीरथ गंगा के भागीरथ

देहरादून उत्तराखंड सियासत से उभरे युवा दिलो की धड़कन सीएम पुष्कर सिंह धामी Pushkar Singh Dhami राजनैतिक पायदान के शिखर पर ऊंचाई छू रहे है उत्तराखंड में एनडी तिवारी सरकार के बाद पहली बार राजनैतिक विजनिरी सीएम का विकास चारो तरफ देखा जा रहा।

यूसीसी से लेकर नकल विरोधी कानून हो या दंगा करने वालो पर कठोर कानून को लागू कर पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक विजन से दूरदर्शी आयाम छू रहे है ।

सफलता तीन वर्षो से उत्तराखंड सीएम की कुर्सी पर बैठकर उनके फैसलों से बीजेपी विपक्ष को उत्तराखंड में राजनैतिक पिच पर मात दे रही है।

बीजेपी कार्यकर्ता सीएम धामी फैसलों से अपने को गर्व महसूस करते हुए राज्य सरकार की लाभकारी नीतियों से जनता के बीच पकड़ मज़बूत किए जाने का करवा आगे बड़ा रहे है।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यकाल सफलता साबित कर हर दिलो में जगह बनाएं जाने में कामयाब रहे है ऐसे में आगामी केदारनाथ उपचुनाव के साथ निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत दर्ज किए जाने में धामी सरकार के फैसले मिल का पत्थर साबित हो सकते है ।

बीजेपी को राजनैतिक रूप से अपनी सरकार के फैसलों को जनता के घर तक दस्तक दिए जाने की मजबूत दरकार है बीजेपी अगर इसमें सफल हुई तो हर जीत का बेताज बादशाह युवा दिलो पर राज करने वाला पहला सीएम बीजेपी के लिए काफी कुछ करने का मादा रखता है ।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीएम धामी के चेहरे पर जीत का बहुमत से कही अधिक आंकड़ा बीजेपी ने जुटाया था पार्टी हाई कमान ने धामी की खटीमा से हार के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को सीएम की कुर्सी देकर ऐसा राजनैतिक विजन उत्तराखंड की जनता को दिया जिसको कभी भी धामी समर्थक नही भूल सकते।

पुष्कर सिंह धामी अपने मजबूत इरादों से उत्तराखंड की जनता से लेकर हर वर्ग में अपनी पकड़ कायम किए जाने में सफल हुए है 16 सितंबर 2024 को जन्मदिवस पर उमड़ा समर्थकों से लेकर बीजेपी सहित हर वर्ग का असीम उत्साह धामी के लिए भविष्य की ऊर्जा का नया अध्याय साबित हो सकता है।

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी हर विधानसभा में विकास की अविरल गंगा को अपने राजनैतिक दूरदर्शी सोच से फलीभूत कर रहे है अगर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को विकास का भरीरथ कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी समान विकास की सोच को लेकर आगे चलते धामी विपक्ष के विधायकों की विधानसभा में भी विकास की नई योजनाओं को पंख लगा रहे है।

कहावत कहते है वर्षो में कोई ऐसा नेता सत्ता के सिहसान पर आता है जो इतिहास बदला देता है फिर जो हामी से भरे धामी की बात कही जाए तो ऐसे धाकड़ धामी को हर कोई अपना नेता कहलाए का सपना दिलो पर लेकर उनकी लंबी राजनैतिक पारी को देखना चाहता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments