भू कानून रिपोर्ट अध्यंन के बाद जनता से किए एक और वायदा पूरा करेंगे धामी ये यह कहना है प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का उन्होंने कहा जनता से जो वादे राज्य की भाजपा सरकार ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए थे उनको पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए गए हैं और इन कदमों को अब जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है शायद यही वजह है कि पूरे प्रदेश भर में पुष्कर सिंह धामी की धूम साफ तौर से नजर आ रही है
यूके एसएससी भर्ती घोटाले में जिस तरीके से पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने अपना कदम आगे बढ़ाया है वह निश्चित रूप से राज्य की जनता के लिए एक नजीर बनेगी आपको बता दें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों को छोड़ने की हिमाकत करने वालों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दम दिखा रहे हैं शायद यही वजह है कि पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो भर्ती घोटालों के मामलों में जुड़े हुए हैं इसी मामले में अब वन विभाग के अंदर भी गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी है यह सब बातें बताने के लिए काफी है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन लोगों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेजने का दम दिखा रहे हैं जो आज तक शायद किसी राजनेता ने दिखाया हो
देहरादून भाजपा ने भू कानून कानून अध्ययन और परीक्षण समिति द्धारा सीएम धामी को रिपोर्ट सौंपने का स्वागत करते हुए इसे जनता से किए एक और वादे को पूरा करने की दिशा महत्वपूर्ण कदम बताया । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही कमेटी द्धारा प्रस्तुत सुझावों का अध्यन करते हुए प्रदेश की जनता के हित में भू कानून में आवश्यक सुधार लाएगी ।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेशवासियों द्धारा राज्य हित में वर्तमान भू कानून में परिवर्तन की मांग की जा रही थी, जिसके मद्देनजर जनहित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले कार्यकाल में भू कानून के अध्यन और परीक्षण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी थी | इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा द्धारा चुनाव के दौरान अपने दृष्टिपत्र में कमेटी से मिले हुए सुझावों पर राज्यहित में भू कानून में जरूरी बदलावों का वादा किया गया था।
अब जब तय समय सीमा में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है तो उम्मीद है कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद जनता से भाजपा का किया एक और वादा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पूरा करने वाले हैं। इससे राज्य मे पलायन की समस्या पर भी अंकुश लगेगा और लोगों को संसाधनों का समुचित लाभ मिलेगा।