Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम अफसरों से लिया फीड बैक

मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम अफसरों से लिया फीड बैक

मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम अफसरों से लिया फीड बैक देहरादून उत्तराखंड में बारिश अलर्ट के बाद राज्य में हुए नुकसान का फीडबैक लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से आने के बाद सचिवालय आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे उत्तराखंड में बारिश से नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री अफसरों से फीड बैक ले रहे है उत्तराखंड में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में नुकसान का आकलन किया जा रहा है अफसर हर समय अलर्ट पर राज्य में काम कर रहे है सरकार हर तरह से प्रभावितो के साथ खड़ी है तुरत मदद किये जाने के आदेश बारिश के चलते दिए जा चुके है हमारी कोशिश है किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने पाए

मुख्यमंत्री धामी ने दिए जिलाधिकारियों को निर्देश

उत्तराखंड में मानसून में अभी दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगर आज प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार सुबह आईएमए गेट नम्बर छह के पास रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर फायर यूनिट सुनील रावत, दिवाकर, ओपेन्दर मौके पर पहुंचे। टीम ने वुडेन कटर से पेड़ को काट कर किनारे किया ओर यातायात सुचारू किया। वहीं को मीठी बहेड़ी पंडितवाड़ी के निकट सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। फायर यूनिट सुनील रावत, दीवाकर, ओपेन्दर ने पेड़ को काटकर किनारे किया और रास्ता खोला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!