राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनता को समर्पित करेंगी योजनाएं
देहरादून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड में पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे के लिए आ रही हैं सरकारी कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड देहरादून के राष्ट्रपति भवन में उनके आगमन की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा चुका है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
राष्ट्रपति के दो दिवसीय देहरादून और मसूरी कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा चुका है मंसूरी में वो एलबीएस आईएएस ट्रेनिंग ले रहे अफसरों को अपना संबोधन देगी देश की राष्ट्रपति पहली बार उत्तराखंड आगमन पर आकर राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे कई विकास योजनाओं को शुरू करेगी इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राजभवन में शुभारंभ करते हुए वो उत्तराखंड की जनता को समर्पित करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ दिसंबर की शाम दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड पहुंचेंगी। पहले दिन वह देहरादून राजभवन में प्रदेश सरकार द्वारा पिथौरागढ़ में बनाए गए 200 बेड के अस्पताल व काशीपुर के ग्रामीण हाट का लोकार्पण करने के साथ ही चंपावत, मोतीनगर, हल्द्वानी और रुद्रपुर के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक का शिलान्यास करेंगी।