राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एलबीएस अकादमी में ऐसे मिली President of India Lbs Mansuri Speech

प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया एलबीएस अकादमी प्रशिक्षु अधिकारियों को नए भारत का भविष्य बताया कहा आज जो आप सीख रहे है कल वो समाज में एक नयी पहल वाला कदम बनेगा देश के लिए आईपीएस आईएएस अफसर समाज में एक अलग प्रयास वाले अधिकारी होते है एलबीएस अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने राष्ट्रपति मसूरी पहुंची तो उनका गर्म जोशी से स्वागत को तैयार लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के प्रशिक्षु अधिकारियों में एक नए उत्साह वाला भाव नज़र आ रहा था।
दून विश्वविद्याल तीसरे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई उनका दो दिवसीय उत्तराखंड के देहरादून मंसूरी में कार्यक्रम निपट जाने के बाद देहरादून पुलिस ने राहत की साँस ली है देहरादून में उनके आगमन के चलते शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी रही जबकि जो स्कूल खुले थे उनको ट्रैफिक प्लान के अनुसार परेशानी का समाना भी करना पढ़ा है देहरादून के मोथरोवाला एरिया में दून विश्वविद्याल होने के चलते दुकाने एवं शिक्षण संस्थान में अवकाश रहा स्कूली बच्चो के साथ साथ उनके जाने के बाद बाज़ारो में चहलकदमी नज़र आई