नए राष्ट्रपति का सोमवार को शपथग्रहण समारोह है। समारोह के चलते वीआईपी मूवमेंट रहेगा। ऐसे में नई दिल्ली जिला ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नई दिल्ली में कई मार्गों से बचने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा कि लोग सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों पर आने से बचे। ऐसे में नई दिल्ली इलाके में सोमवार सुबह कुछ मार्गों पर जाम लगने की संभावना है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिला डीसीपी आलाप पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते वीआईपी मूवमेंट रहेगा। ऐसे में लोग कौटिल्या गोलचक्कर, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग गोलचक्कर, अकबर रोड, गोल मेठी गोलचक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक, के कामराज मार्ग, सुनहरी मस्जिद, रफी मार्ग, रेलभवन गोलचक्कर, संसद मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, पटेल चौक गोलचक्कर, रायसीना रोड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बचें।
डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले