spot_img
Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsप्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने रखे प्रबुद्ध वर्ग में अपने विचार

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने रखे प्रबुद्ध वर्ग में अपने विचार

प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी बजट 2024-2025 के अवसर परआयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड, आदरणीय दुष्यंत गौतम जी का डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं प्रदेश सचिव हरीश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।

डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बजट में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के जरिए प्रमुख कार्यक्रमों को जारी रखने और विस्तार देने पर जोर दिया गया है।

बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम को समर्पित है, जिसके तहत इस वित्त वर्ष में 615.33 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2023-24 के संशोधित बजट में 502 करोड़ रुपये से अधिक है। जिससे आने वाले समय में दिव्यांगजनों को सशक्तिकरण कर उन्हे मुख्य धारा से जोडने में मदद मिलेगी।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments