प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प से सिद्धि 2024 महाभारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा है। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को नौकरी मिली है। आप सभी युवाओं को… आपके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत देश में राजनेता अपनी राजनैतिक सियासत में मोदी को सबसे पावर फुल मांग चुके है यही वजह है भारत इंडिया को बदलता स्वरुप मोदी की बदौलत मिलता देखा जा रहा है बीजेपी के लिए देश की सियासत में बदला स्वरूप भारत की संस्कृति के अनुरूप आगे बढ़ता देखा जा रहा है कई राज्य बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत अपने स्वरूप के लिए सियासत में मोदी का चेहरा आगे करके अपनी राजनैतिक जमीन को बचा रहे है।
बीजेपी के जमीनी नेता अपनी सियासत जमीन को खत्म करते देखे जा रहे है अगर बात कांग्रेस की करे तो राहुल गाँधी अपनी सियासत की बची हुई पारी के लिए कोशिश का दीपक जलाये जाने की मुहीम में जुटे हुए सफलता की क्लास बिना मोदी के संभव नहीं दिखती आने वाले 2024 की तस्वीर के लिए सियासत में महाभारत तैयार हो रहा है कई राज्यों में बीजेपी को बदलाव करना पड़ेगा तभी मोदी के तीसरे कार्यकाल का यज्ञ में आहुति के लिए यूथ तैयार हो पाएंगे।
सरकारों का अपना कोई भी विजन बिना मोदी विजन के पूरा होता नहीं देखा जाता ऐसे में यूथ सिर्फ मोदी पर भरोसा करके अपनी ताकत भारत की सियासत में रखता है फिलहाल 2024 के राजनैतिक युद्ध के लिए भाजपा का ग्रह युद्ध दंगल एक बड़ा रोड़ा बन सकता है जिसकी तस्वीर एक आकलन बीजेपी के बड़े नेता कर रहे है निकट समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सियासत में एक बड़ा बदलाव करने के लिए प्रयास का संकल्प आगे लेकर आएंगे।