प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “गंगा पुत्र” हैं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून, 10 जून 2025 — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को “गंगा पुत्र” की संज्ञा देते हुए कहा कि उनका गंगा मैया से गहरा आत्मिक जुड़ाव है। उन्होंने कहा, “जैसे गंगा मैया ने उन्हें बनारस बुलाया, वैसे ही अब उन्हें उनके मायके — देवभूमि उत्तराखंड — ने पुकारा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में यात्रा सीजन लगभग छह माह तक सीमित रहता है, परंतु शीतकालीन समय में भी राज्य में पूजा-पाठ और दर्शन की अपार संभावनाएं हैं। “हमने लोगों को बताया कि शीतकाल में भी गद्दी स्थलों पर दर्शन किए जा सकते हैं और उत्तराखंड की धूप का आनंद लिया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने ‘घाम तापो पर्यटन’ की बात कही,” उन्होंने जोड़ा।
विकसित राज्य, विकसित भारत की नींव: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं उत्तराखंड में संचालित हो रही हैं, जो राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा, “यदि राज्य विकसित होंगे, तभी देश भी विकसित होगा।“
मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून से दिल्ली की दूरी अब कुछ ही महीनों में महज 2 से 2.30 घंटे में तय की जा सकेगी। साथ ही, रिस्पना-बिंदाल पर 26 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क के निर्माण की योजना तैयार हो चुकी है, जिसमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
उत्तराखंड को सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री ने की। उन्होंने यह भी कहा कि जहां देश की नीतियां सभी राज्यों के लिए एक समान बनती हैं, वहीं उत्तराखंड की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए अलग रणनीति अपनाई जानी चाहिए, क्योंकि राज्य की जनसंख्या 1.25 करोड़ है लेकिन उसे हर वर्ष लगभग 8 करोड़ पर्यटकों की व्यवस्था करनी पड़ती है।
रोपवे से बदलेगी यात्रा की तस्वीर
मुख्यमंत्री धामी ने यह जानकारी भी साझा की कि हेमकुंड साहिब और केदारनाथ के लिए रोपवे परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। हेमकुंड की यात्रा अब केवल 45 मिनट में पूरी हो सकेगी, वहीं केदारनाथ यात्रा भी पहले से कहीं अधिक सहज और सुलभ होगी।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वर्णिम कालखंड
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के आरंभ और बीते 11 वर्षों के सुशासन के लिए हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह कालखंड भारत के लिए एक स्वर्णिम युग रहा है। विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है कि राज्य और उनके सभी विकासखंड, जनपद और पंचायतें अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जब हर इकाई विकसित होगी, तभी संपूर्ण भारत विकसित होगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी सोच को केंद्र में रखकर उत्तराखंड सरकार लगातार कार्य कर रही है और केंद्र की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक सफलतापूर्वक पहुंचा रही है।