महामंडलेश्वर जूना अखाडा पायलट बाबा का निधन महामंडलेश्वर जूना अखाडा के पायलट बाबा का निधन हो गया है उनके निधन पर जूना अखाडा ने तीन दिन का शोक वयक्त किया है उत्तराखंड से लेकर कई जगह पर उन के आश्रम है उनके निधन पर कई राजनेता से लेकर धामिर्क गुरुओ ने शोक जताया है
सबसे चर्चित संतो में से एक महायोगी पायलट बाबा के साथ हुआ। वह कभी सेना में विंग कमांडर थे और देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। लेकिन, एक विमान हादसे ने उनका पूरा जीवन ही बदल दिया और वह फाइटर प्लेन पायलट से पायलट बाबा बन गए। कैसे वह आध्यात्मिक जीवन में आए