पंचायत चुनाव में भरी हामी मजबूत हुए पुष्कर सिंह धामी देहरादून उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी ने नामांकन के पहले दिन चार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है पुष्कर सिंह धामी सरकार का राजनैतिक चक्रवयूह कांग्रेस भेद नहीं पाई दिग्गज नेता अपने अपने एरिया में अपनी राजनैतिक जमीं धामी के राजनैतिक कौशल के आगे बिना युद्ध लड़े हथियार डालते नज़र आए है ये भी कहा जा रहा है कांग्रेस के दिग्गज नेता धामी के आगे हथियार डालते नज़र आए है जिसके चलते एक बार भी पंचायत चुनाव के बूते धामी फिर अपने राजनैतिक विरोधियो पर भारी पड़े है