Thursday, October 2, 2025
spot_imgspot_img
HomeAlmoraपंचायत चुनावो के राजनैतिक अर्जुन बने धामी चक्रवयूह नहीं तोड़ पाए दिग्गज

पंचायत चुनावो के राजनैतिक अर्जुन बने धामी चक्रवयूह नहीं तोड़ पाए दिग्गज

पंचायत चुनावो के राजनैतिक अर्जुन बने धामी चक्रवयूह नहीं तोड़ पाए दिग्गज देहरादून उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बीजेपी ने नामांकन के पहले दिन चार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है पुष्कर सिंह धामी सरकार का राजनैतिक चक्रवयूह कांग्रेस भेद नहीं पाई दिग्गज नेता अपने अपने एरिया में अपनी राजनैतिक जमीं धामी के राजनैतिक कौशल के आगे बिना युद्ध लड़े हथियार डालते नज़र आए है ये भी कहा जा रहा है कांग्रेस के दिग्गज नेता धामी के आगे हथियार डालते नज़र आए है जिसके चलते एक बार भी पंचायत चुनाव के बूते धामी फिर अपने राजनैतिक विरोधियो पर भारी पड़े है

उत्तराखंड की राजनीती के बेताज बादशाह एक बार फिर विजेता बने है पंचायत चुनाव 2027 का सेमीफइनल माना जा रहा था जिस पर राजनैतिक नज़रें टिकी हुई थी अपनों से ग्रह युद्ध लड़ते कांग्रेस बीजेपी इस चुनाव में नज़र आई लेकिन जो जीता नहीं सिकन्दर कहलाता है उत्तराखंड की राजनैतिक सियासत के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता का दिल ही नहीं जीत रहे बल्कि राष्टीय नेतृत्व का सितारा भी बन गए है मोदी से लेकर अमित शाह कई बार धामी सरकार की तारीफ में कसीदे गढ़ चुके है

विधानसभा चुनाव 2027 को पंचायत चुनाव का सेमीफइनल करार दिया जा रहा था लेकिन चुनाव नतीजा बता रहे है कांग्रेस कई ज़िलों में बीजेपी के समाने हथियार डालती नज़र आई उधम सिंह नगर हो या कोई भी जिला हर जगह बीजेपी ने अपना मजबूत इरादा बता दिया धामी लक्ष्य के आगे कांग्रेस का अभिमन्यु बनना तय है राजनैतिक पंडितो के अनुसार पंचायत चुनावो में कांग्रेस की ऐसी दशा होगी सोचा नहीं था ऐसे में अब आगामी सियासत भरी डगर कांग्रेस के लिए बेहद कठिन नज़र आती है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments