हल्द्वानी उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग हमेशा सुर्खियों में रहती है कई मामलो में विभाग ने कारवाही भी की है लेकिन इसके बाद भी ओवर रेटिंग खत्म नहीं होती देहरादून से लेकर हर ज़िले में शराब की ओवर रेटिंग कोई नई बात नहीं विभाग ने रेट लिस्ट के साथ दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इसको लगाए जाने के फरमान तो जारी किये लेकिन सभी जगह ऐसा होता नज़र नहीं आया है।
कुमायु मंडल का मुख्य नगर हल्द्वानी अचानक अफसरों के छापो से चर्चा में बन गया ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायतों पर जिला अधिकारी के निर्देश पर कारवाही को अंजाम दिया गया कुछ दुकानदारों पर कारवाही को अंजाम दिया गया तो कुछ में हड़कंप साफ तोर से देखा गया।
क़ानूनी रूप से ओवर रेटिंग किसी भी उपभोक्ता से नहीं ली जा सकती लेकिन उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग खुल्ले आम होती है सर्किल आबकारी इंस्पेक्टर तक ऐसी ओवर रेटिंग से अनजान बने रहते है जिसका नतीजा ये रहता है हर दूसरा शराब खरीदार ओवर रेटिंग को लेकर अफसरों से लेकर सरकार तक अपनी बात नहीं पंहुचा पाता।
उत्तराखंड में शराब से राज्य सरकार को हर साल अरबो रूपए का राजस्व मिलता है राज्य सरकार के लिए शराब कारोबार एक बड़ा राजस्व देता है लेकिन सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसे अफसर जिनके पास आबकारी जैसे महकमे है उनको समय समय पर ओवर रेटिंग को लेकर छापा अभियान से लेकर हर दुकान पर रेट लिस्ट को लगाया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि ऐसी नौबत या सवाल ही ओवर रेटिंग को लेकर नहीं ऊठे ।
सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभिन्न देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों में ओवर रेटिंग पाई गई तथा कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य खामियां मिली।
शनिवार की शाम को सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने आबकारी विभाग की टीम सहित रामपुर रोड, कालाढुंगी रोड में लोहारियासाल, कुसुमखेड़ा और ब्लॉक के पास विभिन्न देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान लोहारिया साल में देशी शराब एवं कुसुमखेड़ा तथा ब्लॉक के समीप विदेशी शराब की दुकान में बियर की बिक्री में ओवर रेटिंग पाई गई। इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। साथ ही तीनो शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए। इसके अलावा रामपुर रोड में छापेमारी के दौरान देशी शराब की दुकान में सब कुछ ठीक मिला।
सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि ओवर रेटिंग में 50-50 हजार का जुर्माना तथा स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने पर भी जुर्माने की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को आख्या भेजी जाएगी।ओवर रेटिंग के खिलाफ छापेमारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान छापेमारी अभियान में आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।