मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है। ताजा मामला देश भर में सुर्खियों में देखा जा रहा है परीक्षा देने रविवार को पहुंची ऐसी कई लड़कियों को सेंटर में अंडरगारमेंट्स (अंतर्वस्त्र) उतरवाए जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामले को दर्ज किया है केंद्र अधीक्षक और स्वतंत्र पर्यवेक्षक के साथ-साथ कोल्लम जिले के समन्वयक ने कहा है कि एनईईटी परीक्षा केंद्र में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
परीक्षा नियम के अनुसार, एग्जाम हॉल में कोई भी छात्र-छात्रा किसी तरह का कोई धातु की वस्तु या सामान नहीं पहन सकते हैं। इसके पीछे मुख्य मकसद परीक्षा में किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकना है। एडवाइजरी में बेल्ट का जिक्र तो है, पर अंडरगारमेंट्स जैसी चीजों का जिक्र नहीं है।
केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स (अंतर्वस्त्र) उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान इनरवीयर में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स (अंतर्वस्त्र) उतरवाए गए थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लड़कियों के अंडर गारमेंट्स उतरवाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है केरल सरकार ने मंत्री ने इस मामले को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है पूरी खबर पर सबसे पहले न्यूज़ एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकॉउंट से इसको पोस्ट किया है बरहाल मामले को लेकर सच क्या है ये पुलिस की जांच में पता चलेगा
डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले