अमेरिका के यूजीन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विदेशी धरती पर भारत के गोल्डन बॉय ने धमाल मचाया है हलाकि वो गोल्ड पदक जीतने से चूक गए पहला राउंड Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा के लिए फाउल के रूप में दवाब वाला रहा जिसका पीछा करने के लिए हर कोशिश हुई लेकिन उम्मीद से अधिक वो खेल में भारत का झंडा विदेशी धरती पर लहराने में कामयाब रहे है
अमेरिका के यूजीन में भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने रविवार (24 जुलाई) को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर लिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में 19 साल बाद पदक जीता है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19 साल बाद देश को पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उनके लिए यह प्रतियोगिता आसान नहीं थी। उन्होंने आज के दिन काफी कुछ सीखा और रजत पदक जीतकर बेहद खुश हैं। वो नतीजों से बेहद खुश हैं। नीरज इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं। उनसे पहले सिर्फ भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ने ही पदक जीता है। अब नीरज सभी वैश्विक प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
नीरज ने कहा “आज हालात थोड़े ठीक नहीं थे, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी कि थ्रो लगेगा। मैंने आज मेडल जीता है तो अच्छा लग रहा है और अब अगले साल फिर इससे अच्छा करने की कोशिश करेंगे। देखने में यह भले ही आसान लगे, लेकिन एंडरसन ने निश्चित रूप से 90 मीटर की दूरी तय करने के लिए बहुत जोर लगाया होगा। इस साल वो दुनिया में सबसे आगे हैं। बहुत अच्छे थ्रो कर रहे हैं। उनके कई थ्रो 90 मीटर से ज्यादा रहे हैं। मैं उनके लिए खुश हूं कि उन्होंने काफी मेहनत की है। यह मेरे लिए भी अच्छा है। मेरे सामने अच्छी चुनौती है।
डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले