देहरादून: स्पा की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने चार गिरफ्तार किए, आठ युवतियाँ रेस्क्यू
देहरादून। चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर देह व्यापार संचालित होने की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (AHTU) ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक और संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो ग्राहक भी शामिल हैं। मौके से आठ युवतियों को रेस्क्यू किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त स्पा सेंटर में स्पेशल सर्विस के नाम पर अनैतिक गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने स्पा सेंटर पर औचक छापा मारा। वहाँ दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, जिसके लिए ग्राहकों से अधिक राशि वसूली जाती थी। ग्राहक जस्ट डायल जैसे प्लेटफार्मों के जरिए स्पा से संपर्क करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- अनुज सिंह – स्पा का मालिक, निवासी: रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
- सागर चौधरी – स्पा संचालक, निवासी: छिदबना, सहारनपुर
- अभय नयन – ग्राहक, निवासी: गांव मुरलीवाला, अफजलगढ़, बिजनौर
- विपिन धनकड़ – ग्राहक, निवासी: गांव मुरलीवाला, अफजलगढ़, बिजनौर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, रेस्क्यू की गई युवतियों को परामर्श और कानूनी सहायता के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया है।
विशेष: AHTU की यह लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई है, जो शहर में फैलते अनैतिक धंधों के खिलाफ कड़ी निगरानी को दर्शाती है।