Homeउत्तराखंडमोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई

मोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई

मोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई दिल्ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पावर प्ले एक बार फिर सुर्खिया बटोर रहा है पिछले दो महीने में धामी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब आधा दर्जन मुलाकते जिसमे आधिकारिक मुलाकात से उत्तराखंड में सियासत का पारा चढ़ जाता है ऐसे में राजनैतिक विरोधी कैंप के सीने में सांप दौड़ पड़ते है बीजेपी के दिग्गज नेता की रात की नींद उड़ जाती है ऐसे में लाजमी है धामी उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात हमेशा लेकर वाहवाही लूट ले जाते है ये कहा जाये धामी का कद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह दोनों की गुड बुक में शुमार हो जाता है।मोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई

दिल्ली में सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत के पॉवर फूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई घंटे उत्तराखंड के कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन लिया ऐसे में धामी उत्तराखंड के लिए धार्मिक कॉरिडोर पर बड़ी पहल करते हुए देखे गए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव और सहकारिता चुनाव भी सरकार के लिए प्राथमिकता में शामिल है।

मोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दो महीने में जिस तरह उत्तराखंड की सियासत हवा का रुख विपरीत हवा में पतंग उड़ाकर दिया है वो कई विरोधी कैंप के मुँह पर करारा तमाचा है ऐसे में समझा जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की नज़र में धामी कई फैसलों से मजबूत जगह बनाये जाने में कामयाब रहे है सामान नागरिक सहिंता यूसीसी भी प्रमुख वजह है जो धामी की ताकत को दोगुना करने का फार्मूला बना है।मोदी अमित की विश्वास डोर धामी की मजबूत करती कलाई

सामान नागरिक सहिंता यूसीसी के बड़े मुद्दे के रूप में आज देश की जरुरत बनता देखा जा रहा है चारो तरफ धार्मिक आस्था के सनातनी इसको जल्द लागू किये जाने की पैरवी कर रहे है वही कुछ जातिवादी नेता अपनी बंद होती सियासत का रोना भी रो रहे है ऐसे में अगर सामान नागरिक सहिंता यूसीसी लागू किया जाता है तो उत्तराखंड की धामी सरकार को क्रेडिट मिलना भी तय है फ़िलहाल धामी की मजबूत होती राजनैतिक कलाई पर सुपर पावर मोदी और अमित शाह की विश्वास की डोर मजबूती के रूप में नज़र आने लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!