मुंबई इंडियंस को झटका आईपीएल 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एनसीए और बुमराह से बातचीत के बाद बीसीसीआई जल्द ही सर्जरी और अन्य विकल्पों पर फैसला ले सकता है।
आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा समय बचा है। इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर हुई है।
बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी की वजह से पिछले पांच महीने से टीम से बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह जल्द ही बैक सर्जरी करा सकते हैं। बुमराह अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। इसी चोट की वजह से बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल सके थे। वहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में बुमराह सात जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे।
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में BCCI का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को लेकर गंभीर है और उनकी हर तरह से मदद की जा रही है। साथ ही पूरा इलाज भी किया जा रहा है। ऐसे में एनसीए स्टाफ ने ही बुमराह से उनकी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करना का सुझाव दिया। भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एनसीए और बुमराह से बातचीत के बाद बीसीसीआई जल्द ही सर्जरी और अन्य विकल्पों पर फैसला ले सकता है।
बुमराह के लिए पिछला कुछ समय निराशाजनक रहा है। पिछले अगस्त में पीठ की चोट से पीड़ित होने के बाद से बुमराह ने कई बार वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि, चोट की वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। शुरू में चोट बहुत गंभीर नहीं लग रही थी क्योंकि बुमराह को 12 सितंबर को भारत के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए बुमराह ने 23 और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी दो टी20ई मैच भी खेले।