Tuesday, March 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedMansuri Winter line मसूरी में स्विट्जरलैंड का दीदार

Mansuri Winter line मसूरी में स्विट्जरलैंड का दीदार

Mansuri Winter line मसूरी में स्विट्जरलैंड का दीदार

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ बना हुआ है। शुक्रवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप खिलते ही विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखाई दिया। वहीं, मसूरी से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का दीदार भी हुआ। यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरों में कैद किया।

 

विंटर लाइन इन दिनों मसूरी की वादियों में अपनी आभा बिखरने लगी है। इसे लेकर पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। दून घाटी के आसमान में दिखाई देने वाली विंटर लाइन को हर कोई कैमरे में कैद करने को आतुर दिखता है। माना जाता है कि प्रकृति का यह अनमोल नजारा हिल स्टेशन मसूरी के अलावा स्विट्जरलैंड में भी दिखाई देता है।

 

मसूरी में विंटर लाइन अमूमन नवंबर से फरवरी के बीच कभी-कभी दिखाई देती है। शहर में सूर्यास्त के दौरान 15 से 20 मिनट तक दून घाटी की ओर विंटर लाइन दिखाई देती है, जिसे देखकर मालरोड पर घूमने वाले पर्यटकों के कदम जहां के तहां थम जाते हैं।शहर में विंसेट हिल, लालटिब्बा, राधा भवन स्टेट, सिस्टर बाजार, गनहिल लंढौर, सकुर्लर रोड, कुलड़ी और शहर के दक्षिणी हिस्से से इस अद्भुत दृश्य को आसानी से देखा जा सकता है।

 

बता दें कि 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। बीते दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।पहाड़ो की रानी मंसूरी का दीदार करने के लिए देश ही नहीं विदेशो से भी पर्यटक यहाँ चले आते है सुन्दर वादियों में नज़ारा किसी विदेशी धरती से कम नज़र नहीं आता शनिवार रविवार वीकंड होने की वजह से होटल पूरी तरह बुक रहते है पहाड़ो में मौसम बेहद खूबसूरत बना हुआ है ऐसे में अपर आप भी मंसूरी की वादियों में जा रहे है यहाँ मौसम काफी ठंडा है विंटर लाइन देखने के लिए लोगो की भीड़ मंसूरी में उमड़ रही है पर्यटन को लेकर राज्य सरकार विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन कर चुकी है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

HTML tutorial

Most Popular

error: Content is protected !!