Homeउत्तराखंडमंसूरी से देहरादून आते बस खाई में गिरी

मंसूरी से देहरादून आते बस खाई में गिरी

रविवार का दिन मंसूरी से देहरादून आने वालो के लिए एक मुसीबत का कारण बन गया बस में सवार इन लोगों को पता नहीं था कि जो लोग बस में सफर तय करके मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहे हैं उनकी बस खाई में गिरने वाली है अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने आइटीबीपी की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गनीमत रही कि इस हादसे में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है मौके पर देहरादून जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने भी पहुंच कर घायलों से हालचाल जाना

मिली जानकारी के अनुसार रविवार समय लगभग 13:50 बजे दोपहर कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना मसूरी को सूचना प्राप्त हुई थी मसूरी आइटीबीपी गेट के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे बने कच्चे रास्ते मैं गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि देहरादून पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3268, जो मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी, अचानक मसूरी आइटीबीपी गेट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, आइटीबीपी तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। बस में ड्राइवर, कंडक्टर सहित कुल 38 लोग सवार थे, दुर्घटना में 21 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी Smart पर जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बचाव कार्य के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचकर घायलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका हालचाल जाना। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!