लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला शुरू हो गया है पहले टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी चुनी है। मुकाबले में टीम का मुकाबला देखने लायक रहेगा पंजाब टॉस जीतेगा और बॉलिंग चुनेगा जबकि मैच लखनऊ जीतेगी
ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना अपने तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के साथ मंगलवार को हो रहा है। आईपीएल 2025 के ग्रुप चरण के 13वें मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने है दोनों की ही नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर टिकी हुई है । लखनऊ ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि पंजाब ने गुजरात टाइटंस को हराकर शुरुआत की थी।
लखनऊ सुपर जाएंट्सः ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शमार जोसेफ, दिग्वेश राठी।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमातुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।