कुलदीप यादव ने की बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई, रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज भी पहुंचे बधाई देने
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ के एक होटल में अपनी बचपन की मित्र वंशिका चड्ढा से सगाई कर ली। यह समारोह बेहद सादगीपूर्ण और निजी रखा गया, जिसमें परिवारजनों और कुछ करीबी मित्रों को ही आमंत्रित किया गया था।
इस खास मौके पर टीम इंडिया के बल्लेबाज और ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर रिंकू सिंह, अपनी मंगेतर और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज खुद भी आगामी 8 जून को लखनऊ के एक होटल में सगाई करने जा रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे से पहले निजी जीवन में नई शुरुआत
कुलदीप यादव आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं। सगाई समारोह के अगले ही दिन, यानी 5 जून की सुबह, वे इंग्लैंड रवाना हो गए। वहां 20 जून से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी, जिसमें उनका पहला मुकाबला है।
वंशिका ऑस्ट्रेलिया में करती हैं जॉब
लखनऊ के लालबंगला क्षेत्र की रहने वाली वंशिका चड्ढा के पिता योगेंद्र सिंह एलआईसी में कार्यरत हैं, जबकि वंशिका वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों की शादी जून में प्रस्तावित थी, लेकिन कुलदीप के इंग्लैंड दौरे के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है। अब विवाह समारोह बाद में आयोजित किया जाएगा।
कोच और यूपीसीए ने दी बधाई
सगाई समारोह में कुलदीप के कोच कपिल पांडे सहित कुछ विशेष मित्र शामिल हुए। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के अधिकारियों ने उन्हें फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सगाई के साथ कुलदीप ने मैदान के बाहर भी जीवन की एक नई पारी की शुरुआत की है।