अल्मोड़ा। जून महीने में बिनसर अभ्यारण्य में वनाग्नि की घटना के बाद सरकार ने प्रदेशभर में जंगल क्षेत्र के आसपास स्थित सभी अतिथिगृहों में आग से सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा के अधिकारियों ने अल्मोड़ा के कटारमल स्थित केएमवीएन के अतिथिगृह का सोमवार को निरीक्षण किया तो यहां अग्निसुरक्षा का कोई भी प्रबंध नहीं पाया गया।
प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मानक के अनुसार अग्नि सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध करने को कहा गया है। हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई पर्यटक यहां ठहरा हुआ नहीं था। अग्नि सुरक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि गेस्ट हाउस में तीन ब्लॉक हैं। तीनों ही ब्लॉक में अग्निसुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं थे।
एक भी यूनिट में न तो अग्निशामक लगाया गया था और न पाइप आदि की व्यवस्था की गई थी। प्रबंधक धन सिंह रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। टीम में प्रकाश चंद्र पांडे, मुकेश सिंह आदि थे। इधर, प्रबंधक रावत ने बताया कि यह अतिथिगृह इसी साल फरवरी में खोला गया है। अब व्यवस्थाएं की जा रही हैं।