Homeउधम सिंह नगरकिच्छा में पकड़ा गया स्मैक तस्कर गिरफ्तार

किच्छा में पकड़ा गया स्मैक तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कोतवाली किच्छा पुलिस व एसटीएफ / ए.एन.टी.एफ. टीम द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।जनपद उधम सिह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर उससे करीब 120 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई। यूपी के बॉर्डर एरिया में लगता हुआ किच्छा ड्रग्स के लिए मुफीद बना हुआ था लेकिन पुलिस की बड़ी कारवाही से तस्कर को पकड़ा गया है

किच्छा में पकड़ा गया स्मैक तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री  के उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजुनाथ टि सि के निर्देशन में कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में आज थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए किच्छा से अभियुक्त बदन पाल पुत्र अजय पाल, निवासी खुनक, थाना बिनावर, जिला बदायूँ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । गिरफ्तार ड्रग्स डीलर पूर्व में भी उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र से काफी मात्रा में ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए बदायूं के एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से व्यवसायिक मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है । उधम सिंह नगर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ड्रग्स डीलरों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्रवाई करती रहेगी, और ऐसे ड्रग्स डीलर जो पड़ोसी राज्यों से अपने घरों में बैठकर उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं उन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर ड्रग्स से कमाई उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!