खटीमा की लड़की ने देहरादून में किया सुसाइड
देहरादून उत्तराखंड में डिप्रेशन में लड़किया सुसाइड कर रही है युवा लड़कियों का पिछले कुछ समय में सुसाइड किए जाने के मामले तेजी से आगे आ रहे है थाना पटेल नगर के ब्रह्म पुरी में भी एक लड़की ने मंगलवार को सुसाइड किया है पुलिस ने आर्थिक तंगी के चलते लड़की के सुसाइड किए जाने की बात कही है वही दूसरी तरफ खटीमा की युवा लड़की जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष की छात्रा है के द्वारा कोलू पानी नंदा की चौकी के समीप अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मंगलवार शाम 23-3-2023 को सांय 18:35 बजे डायल 112 कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती द्वारा नंदा की चौकी के समीप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि एक युवती जिसका नाम वीना(काल्पनिक) निवासी चारुबेटा खटीमा ऊधमसिंहनगर।उम्र-20 वर्ष है, तथा जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष की छात्रा है के द्वारा कोलू पानी नंदा की चौकी के समीप अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है।इस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।