केदारनाथ का प्रसाद कागज के बैग में मिलेगा लाखो श्रद्धालु कर चुके पंजीकरण
चार धाम यात्रा बाबा केदारनाथ धाम अप्रेल महीने में शुरू होगी बाबा के कपाट 25 को खोले जाएंगे प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए ही पंजीकरण करा सकते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के पंजीकरण बाद में किए जाएंगे।
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1.84 लाख से श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया था।
केदारनाथ यात्रा के लिए तैयार होने वाले चौलाई के प्रसाद की पैकिंग पॉलिथीन में नहीं की जाएगी। प्रसाद कागज के बैग (ब्राउन वेक्स कोटेड पेपर) में दिया जाएगा। डीएम ने प्रसाद की गुणवत्ता व एक समान पैकिंग को लेकर भारतीय पैकेजिंग संस्थान और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ चर्चा की। भारतीय पैकेजिंग संस्थान की सलाह पर प्रसाद कागज के बैग में देने का निर्णय लिया गया। डीएम ने सभी समूहों से पैकिंग बैग पर अपनी संस्था का नाम, पता का बार कोड शामिल करने को कहा।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा में जो भी प्रसाद यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा उसकी दर निर्धारित होगी जिससे पारदर्शिता बनी रहे।