केदारनाथ धाम में उत्साहित श्रदालु और आस्था का संगम Kedarnath Yatra 2022 Astha Sangam केदारनाथ धाम चार धाम यात्रा मार्गो पर इस बार अपनों से बात करने का अवसर बाबा की नगरी में मिलेगा राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के विजन से केदारनाथ धाम में कपाट खुलने पर घर से दूर रहने वाले भी अपनों से बात करते हुए नज़र आ रहे है बाबा की नगर में गोरी कुंड से लेकर यात्रा मार्ग के जानकी चट्टी, भीमबली,छोटी लिंचोली,लिंचोली, रुद्रापॉइंट पर भी इंटरनेट सेवा शुरू होने से हर यात्री को सुविधा मिल जाने से हर कोई अपनों से सम्पर्क में बना हुआ है।
बाबा की नगरी में मौसम बारिश के कारण ठंडा बना हुआ है हर साल यहाँ की यात्रा पर आने वाले श्रदालु एक सुखद यात्रा का अनुभव अपने साथ लेकर जाते है यही वजह पर धार्मिक आस्था में गोते लगाने के लिए पैदल चलकर देश ही नहीं विदेशो के यात्री भी बाबा केदारनाथ धाम में यात्रा करते है। बाबा केदारनाथ धाम में हज़ारो की संख्या में यात्री केदारनगरी में पहुंचे है
चार धाम यात्रा उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट वीरवार 6 मई को विधि विधान के साथ खोल दिए गए बाबा की डोली के समय लोगो में उत्साह देखा गया केदारपुरी में मौजूद श्रदालु भगवान शिव के जयकारो के साथ आस्था के संगम में देखे गए करीब दस हज़ार से अधिक संख्या में बाबा की नगरी में मौजूद श्रदालु केदारनाथ धाम में मौजूद थे।
बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा कोविड के चलते करीब दो साल बाद पूरी तरह खुल गयी है यात्रा मार्गो पर आस्था के संगम में गोते लगाने के लिए पहुंच रहे भक्त उत्साह से भरे हुए है हर जगह गोरी कुंड से लेकर बाबा केदारनाथ धाम तक जयकारो से केदारपुरी गूंज रही है आस्था के पथ हर एक नयी उमग बाबा की नगरी में देखी जा रही है।