देहरादून उत्तराखंड की आपदा ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है Kedarnath Sanklap Yatra postponed सियासत का रंग ले चुकी यात्रा पर कांग्रेस के राहुल गाँधी निर्देश के बाद यात्रा को फ़िलहाल पोस्टपोन किया गया है पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोनप्रयाग में आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए यात्रा में आगे जाने का कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया। हरीश रावत ने कहा, केदारनाथ क्षेत्र में भयंकर आपदा आई है। बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं। उनका बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार आग्रह किया कि राज्य की संपूर्ण शक्ति लगाकर बचाव कार्य करें।
उत्तराखंड में हरिद्वार से शुरू हुई केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में शुरू हुई थी यात्रा को लेकर सियासत का रंग ऐसे चढ़ा जैसे जैसे यात्रा केदारनाथ की तरफ बढ़ती गई सियासत का रंग भी चढ़ता चला गया यात्रा कांग्रेस यात्रा होड़ लेने की ऐसी तस्वीर बनी जैसे मानो कुर्सी की लड़ाई को लेकर जंग चल रही हो। मुद्दा केदारनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ था जिसको केदारनाथ उपचुनाव तक जिन्दा रखने की असली चुनौती कांग्रेस की थी
केदारनाथ यात्रा को लेकर आपदा के आने से चार धाम यात्रा सरकार ने फिलहाल रोक दी है ऐसे में दिल्ली दरबार से आने वाले एक निर्देश के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी यात्रा को रोक दी है यात्रा सीतापुर तक पहुंच गई थी और शुक्रवार को सीतापुर से आगे रवाना होनी थी। आपदा से सामान्य स्थिति होने के बाद कांग्रेस फिर से सीतापुर से आगे की यात्रा शुरू करेगी।