गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई।
इस दाैरान हरकी पैड़ी पर कावंड़ यात्री उत्साहित नजर आए। वहीं, धर्मनगरी भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए कई नेता और मंत्री भी सीएम धामी के साथ माैजूद रहे।
हरिद्वार में कांवड़ियों के साथ सीएम धामी ने काफी समय तक सरकार का फीडबैक भी लिया धर्म रक्षक धामी हरिद्वार में हर साल कावड़ यात्रा को लेकर सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसे में धामी का हरी की नगरी में कांवड़ियों को पुष्प वर्षा किए जाने से शिव भक्त खासे उत्साहित नजर आते है हरिद्वार में भजन गायक हंस राज रघुवंशी ने शिव भजन से ॐ घाट पर कावड़ यात्रा में शिव भक्त भजन सुनकर काफी आनंदित नजर आए