spot_img
Wednesday, March 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरशरदीय कांवड़ ट्रैफिक प्लान उधम सिंह नगर

शरदीय कांवड़ ट्रैफिक प्लान उधम सिंह नगर

शरदीय कांवड़ ट्रैफिक प्लान

महाशिवरात्रि को लेकर अगर आप भी बाजारों में जाने का प्लान बना रहे है तो एक बार उधम सिंह नगर पुलिस का ट्रैफिक प्लान देख कर ही सफर करें अपने वाहन से जाने के लिए शिवरात्रि पर्व को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश को कुछ जगह पर प्रतिबंधित किया गया है ऐसा फैसला कावड़ियो की भारी भीड़ के चलते हुआ है

शरदीय कावड मेला दि० 18.02.2023 मे जनपद ऊधमसिंहनगर में भारी मात्रा में कावड़ियों का आवागमन रहता है। उक्त कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) दि० 14.02.2023 से दि० 18.02.2023 की मध्य रात्रि तक निम्न प्रकार प्रभावी रहेगी।

1- एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, लालपुर, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), महतोष मोड, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर) स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई0टी0आई0) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा) प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर) से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।

2- रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी / सिडकुल की ओर जाना है। को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुये पूर्व की भाँति (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक) चलेंगे।

3- आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ के चलने का समय प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा।

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!