शरदीय कांवड़ ट्रैफिक प्लान
महाशिवरात्रि को लेकर अगर आप भी बाजारों में जाने का प्लान बना रहे है तो एक बार उधम सिंह नगर पुलिस का ट्रैफिक प्लान देख कर ही सफर करें अपने वाहन से जाने के लिए शिवरात्रि पर्व को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश को कुछ जगह पर प्रतिबंधित किया गया है ऐसा फैसला कावड़ियो की भारी भीड़ के चलते हुआ है
शरदीय कावड मेला दि० 18.02.2023 मे जनपद ऊधमसिंहनगर में भारी मात्रा में कावड़ियों का आवागमन रहता है। उक्त कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) दि० 14.02.2023 से दि० 18.02.2023 की मध्य रात्रि तक निम्न प्रकार प्रभावी रहेगी।
1- एस०एच० हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, लालपुर, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), महतोष मोड, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर) स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पैगा, (थाना आई0टी0आई0) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा) प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर) से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।
2- रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हे हल्द्वानी / सिडकुल की ओर जाना है। को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुये पूर्व की भाँति (रात्रि 11:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक) चलेंगे।
3- आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ के चलने का समय प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा।