spot_img
Monday, June 5, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरामनगर काशीपुर गांजा शराब की तस्करी करते 04 अभियुक्त गिरफ्तार

रामनगर काशीपुर गांजा शराब की तस्करी करते 04 अभियुक्त गिरफ्तार

रामनगर काशीपुर गांजा शराब की तस्करी करते 04 अभियुक्त गिरफ्तार

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून  दलीप सिंह कुँवर के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

 

नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
————————————-
अभियान के अनुपालन में मुखबिर की सूचना पर दौराने चेकिंग आज दिनांक 20 मई 2023 को गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK06S3500 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों के पास से कुल 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा एवं 300 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

*नाम पता अभियुक्तगण*-

1-जयंत कुमार पुत्र मोहनचंद निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर
2-हर्ष देव पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर
3-विक्रमजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कांधला हेमपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल
4-गुरु बिंद सिंह उर्फ सोनू पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम तुगड़िया डाम थाना रामनगर जनपद नैनीताल

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!