काशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन और पूजन
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल, बोले – “विकसित भारत के सपने में सभी राज्यों का योगदान जरूरी”
वाराणसी/काशी, 23 जून 2025 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशी (वाराणसी) पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भ्रमण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भगवान विश्वनाथ की नगरी में आना हमेशा सुखद अनुभव होता है। बाबा का आशीर्वाद हम सभी को मिलता है। हम देवभूमि उत्तराखंड से यहां आए हैं और इस पावन नगरी में आकर अत्यंत श्रद्धा और ऊर्जा का अनुभव होता है।”
मुख्यमंत्री धामी गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की बैठक में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। यह बैठक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के आपसी सहयोग और समन्वय के लिए आयोजित की जा रही है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “काशी में होने वाली इस बैठक में राज्यों के विकास, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुशासन से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में सभी राज्यों की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है।”
मुख्यमंत्री के इस दौरे को धार्मिक आस्था और प्रशासनिक भागीदारी दोनों दृष्टियों से अहम माना जा रहा है।