कालागढ़ (उत्तराखंड) – कालागढ़ की नई कॉलोनी स्थित आवास संख्या बी-227 में रविवार शाम एक 19 वर्षीय नवविवाहिता तहजिबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता मंसूर खान की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या और गला घोंटकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका के पिता ने अपने दामाद आमान खान पर एक अन्य महिला से प्रेम संबंध रखने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि इसी कारण उनकी बेटी की हत्या की गई।
जनवरी में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, आमान खान उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत है और कालागढ़ में अपने सरकारी आवास पर परिवार के साथ रहता है। उसका विवाह इसी वर्ष जनवरी 2025 में बिजनौर के कासमपुरगढ़ी निवासी मंसूर खान की बेटी तहजिबा से हुआ था।
मंसूर खान ने बताया कि रविवार को उन्होंने जब बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, तो फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद पड़ोसियों से सूचना मिली कि तहजिबा की मृत्यु हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि बेटी का शव पलंग पर पड़ा था और घर के अन्य सदस्य वहां से फरार थे।
दहेज प्रताड़ना और प्रेम प्रसंग का आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही तहजिबा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने तहरीर में आमान खान के अलावा उसकी मां, बहन, भाई और भाभी को भी आरोपित किया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक युवती का भी जिक्र किया है, जिसके साथ आमान के प्रेम संबंध होने की बात उन्होंने अपनी बेटी से सुनी थी।
मामले की जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा
पुलिस ने आरोपी आमान खान को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कोटद्वार में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया है। सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
आमान खान के आवास को सील कर दिया गया है ताकि सभी साक्ष्य सुरक्षित रह सकें। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।