जोशीमठ में ग्राउंड जीरो पर पुष्कर सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है तो वही अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी जोशीमठ में प्रवास कर प्रभावितों के बीच पहुंचे है राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी अपने सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए सर्द रात में प्रभावितों के बीच दो दिनों से मौजूद है वो किसी भी कीमत पर जोशीमठ नही छोड़ना चाहते। जोशीमठ में दूसरे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान नर सिंह मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए जोशीमठ को बचाने एवम मुसीबत से मुक्ति प्रदेश में सुख की कामना की है
प्रभावितों के दर्द को अपना दर्द समझ कर धामी लगातार बचाव राहत का एक एक सेकंड वर्क आउट पर मोर्चा संभाल रहे है ऐसे में पुष्कर सरकार का साथ देने के लिए पूर्व सीएम सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मजबूती से मोर्चे पर डटे है वो सरकार को बेहतर फीड बैक के आधार पर जोशीमठ के प्रभावित एरिया में पहुंचे है सरकार के साथ निशंक मजबूती से खड़े है उनके अनुभवों का लाभ सरकार के मुखिया बतौर डिजास्टर मैन की तरह ले रहे है। बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी जोशीमठ में मुस्तैद है
जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के कारण वहां के क्षेत्रवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस आपदा में शुरुआत से ही अपनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही आपदा प्रभावितों की मदद को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने तमाम नेता व मंत्रीगण पहुंच रहे है।
इसी क्रम में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज जोशीमठ में पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया साथ ही आपदा पीड़ितों से मिले। आपदा पीड़ितों ने पूर्व सीएम निशंक से अपनी घर से जुड़ी यादों के ऐसे भिखरते देख दर्द बयां किया।
हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर देखा कि प्रभावित क्षेत्र की जमीन और मकानों में दरारों की भयानक तस्वीरें डरा रही है ऐसे माहौल में आपदा पीड़ित परेशान हैं। आपदा पीड़ितों को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार राज्य और केंद्रीय स्तर पर आपदा पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है तो वही शासन और प्रशासन स्तर पर भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें जुटी हुई है